तोरपा के कर्रा मोड के पास 14 चक्का ट्रक में लदा 32 पीस गोवंशीय बरामद चार गिरफ्तार

तोरपा । खूँटी जिले के तोरपा थाना के पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार को 32 गोवंश को पकड़ा गया है। वहीं गुप्त सूचना का सत्यापन पर पुलिस ने तोरपा थाना क्षेत्र के कर्रा मोड के पास वाहन जांच अभियान चलाकर छत्तीसगढ़ नंबर वाले 14 चक्का ट्रक मिला से 32 पीस मवेशियों को बरामद किया है।पुलिस ने तस्करी के कार्य में शामिल चार लोगों को मौके से ट्रक से गिरफ्तार किया है। तस्करों ने पुलिस को बताया कि उड़ीसा के खटखुलबहार से रांची का सिल्ली मवेशियों को ले जाना था। पुलिस चारों तस्करों को जेल भेजने की तैयारी में छूट गई है। साथ ट्रक को जप्त कर थाना लाया है।

तोरपा पुलिस प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उड़िसा की ओर से एक नारंगी रंग का त्रिपाल से ढका चौदह चक्का ट्रक गो-वंशीय पशु का तस्करी कर राँची की ओर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कर्रा मोड़, तोरपा में अपराध निरोधी वाहन चेकिंग /छापामारी चौदह चक्का ट्रक नं0 CG04MP4783 पर कुल 32 अद्द गाय, बैल को तस्करी कर ले जाते पकड़ा गया एवं 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी अभियुक्तों से पूछ ताछ करने पर अपना अपना अपराध स्वीकार करते हुए खटखुलबहार, ओडीशा से अवैध रूप से गो वंशीय पशु का तस्करी कर सिल्ली थानान्तर्गत झाबरी पुल के पास ले जाने की बात बताये। इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों एवं संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध काण्ड पंजीकृत कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है। जिसमें सभी सिसई निवासी इनुस, समशाद, अफरोज सहित वाहन चालक सह मालिक राँची के पंडरा निवासी अशोक प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। इस छापामारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी पु०अ०नि० मुकेश कुमार हेम्ब्रोम, स०अ०नि० हरि पिंगुवा, रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे। बता दें कि तोरपा पुलिस दो दिन पूर्व 8 फरवरी को तोरपा से मिनी मालवाहक ट्रक में लदा आठ गोवंशीय को बरामद कर चार तस्करों को जेल भेजा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *