मेला क्षेत्र में आधुनिक मशीनों के उपयोग से साफ-सफाई पर विशेष फोकस: उपायुक्त

देवघर : राजकीय श्रावणी मेला,2025 के अवसर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में आए कांवरियों की सुख-सुविधा का पूरा ध्यान जिला प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है। इस कड़ी में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में चौबीसों घंटे साफ-सफाई व कचड़ा निष्पादन पर विशेष फोकस किया गया है, ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओं को एक साफ-सुथरा और स्वच्छ माहौल मुहैया कराया जा सके। साथ ही श्रावणी मेला में पहली बार नगर निगम की ओर से सफाई कार्य में आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। इसके तहत चार जेटिंग मशीनों को चार जगहों पर शौचालय सफाई हेतु लगाया है। साथ ही इन मशीनों से कम समय में सफाई एवं पानी की खपत भी कम होती है। इसके अलावा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान को लेकर पलिवार तरीके से सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई, ताकि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखा जा सके। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ मेला क्षेत्र में स्वच्छता को बनाए रखने हेतु शौचालय, स्नानागार की सुविधा मुहैया सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में की गयी है। वही कांवरियां पथ के साथ-साथ रूट लाईन मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर बायोटॉयलेट, चलन्त शौचालय एवं स्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई है। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वच्छता का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई के साथ फोगिंग, ब्लीचिंग छिड़काव, कचड़ा उठाव, कचड़ा निष्पादन को लेकर चौबिसों घंटे व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *