मुरहू प्रखण्ड में 130 विद्यार्थियों को साईकिल किया गया वितरण

साईकिल मिलने से विद्यार्थियों में विद्यालय जाने की बढ़ेगी उत्साह व सुलभता – अरुण साबू

खूँटी । जिले के मुरहू प्रखंड कार्यालय में कल्याण विभाग के द्वारा स्कूल के चिन्हित विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण शुरू किया गया। मौके पर, मुरहू उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि बच्चे अपने-अपना साइकिलों से ही विद्यालय आवागमन करें। उन्होंने कहा कि साइकिल एक ऐसी सुविधा है जिसमें कसरत भी हो जाता है तथा दूरगामी आवागमन में सहजता होती है। कुछ ऐसे विद्यार्थी भी हैं जिन्हें दो तीन चार किलोमीटर तक गर्मी जाड़ा हो या बरसात , पैदल चलकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुँचना पड़ता है। लेकिन साइकिल हो जाने से दूरी भी निकट लगेगी। जिससे विद्यालय जाने के प्रति रुझान भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि साईकिल रखरखाव अच्छे से करें ताकि विद्यालय समय से आप पहुँचे यदि बारिश का समय है तो आपको साइकिल से जाने पर भी मदद मिलेगी। गर्मी है तो भी मदद मिलेगी और ठंड है तो भी मदद मिलेगी वह प्रमुख ने कहा कि बच्चों को इसकी आवश्यकता है थी जिन बच्चों को झारखंड सरकार के द्वारा साइकिल का वितरण किया गया बच्चे काफी उत्साहित थे बच्चों में काफी खुशी का लहर था गुरु प्रखंड से 551 बच्चों का सूची प्राप्त हुआ है। जिसमें से 400 साइकिल मुरहू प्रखंड कार्यालय में आ चुकी हैं और आज लगभग 130 साइकिल का वितरण किया गया है। वितरण करने के लिए प्रखंड कार्यालय में रूम में ही बच्चों को आमंत्रित किया गया और साइकिल का वेतन किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बच्चों को धन्यवाद दिया और कहा कि गाँव के बच्चे के पास में सुविधाएं कम होती है। उन्हें असुविधा के कारण बच्चे अक्सर स्कूल में समय पर नहीं पहुँच पाते हैं इसलिए बच्चों के लिए साइकिल का मिलना काफी खुशी की बात है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखण्ड की प्रमुख प्रखंड, एलिस ओड़िया, उप प्रमुख अरुण साबू जिला परिषद सदस्य मुरहु पश्चिम नेलानी देमता, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडरी, प्रखंड अंचल अधिकारी शंकर विद्यार्थी के साथ जिला कल्याण पदाधिकारी , प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *