जेसीआई रांची के एक्सपो उत्सव 2025 के शुभारंभ पर हुआ भूमि पूजन

जेसीआई रांची के एक्सपो उत्सव 2025 के शुभारंभ पर हुआ भूमि पूजन

मोराबादी मैदान में जेसीआई रांची का एक्सपो उत्सव मेला, 16 सितंबर से 22 सितंबर तक लगने जा रहा है। ये झारखंड का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर व कंज्यूमर फेस्ट माना जाता है। इसके उपलक्ष्य में जेसीआई रांची ने भूमि पूजन के साथ मोराबादी मैदान में एक्सपो की तैयारी शुरू कर दी है। पूजा अर्चना और भूमि पूजन के बाद अब मोराबादी मैदान में अगले 8 दिनों में रांची वासी दुबारा से एक्सपो उत्सव 2025 का आनंद ले पाएंगे।

पूरे 7 दिनों के लिए लगने जा रहा है इस बार एक्सपो उत्सव

दुर्गा पूजा और दिवाली के पहले अगर आप कपड़े, गाड़ियां, मोटरसाइकिल, ई स्कूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, घर, कंप्यूटर, लाइट, घरेलू समान, फर्नीचर, रसोई घर के उपकरण या घर के सजावट के समान, बच्चों के खिलौने इत्यादि जो कुछ भी खरीदना चाहते है, आपको वह इस एक्सपो उत्सव में मिल जाएगी। मेले का समय आम जनता के लिए 11 बेज से 8 बजे तक का होगा, वही शनिवार को नाइट बाजार व रविवार को थोड़े ज्यादा समय के लिए एंट्री चालू रहेगी।
कार्यक्रम में एक्सपो उत्सव के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल, मंजूषा जयसवाल, अध्यक्ष प्रतीक जैन, विक्रम चौधरी, सौरभ शाह व नवीन गाड़ोदिया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *